श्री चिंता हरण बालाजी महाराज के छप्पन भोग की झांकी व अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित
श्री चिंताराम हनुमान जी मंदिर पर छप्पन भोग झांकी व अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्री चिंता हनुमान जी बालाजी को छप्पन भोग की झांकी सजाई गयी व संध्या आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। महंत लव कुश दास जी महाराज ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का भोग लगाकर सभी भक्तजनों मैं बैठकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण करवाया गया। इस दौरान पंडित गोपाल लाल तिवारी, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, राजकुमार पाटनी, रामकुमार चौधरी, भजन गायक रामदेव गुर्जर ,किशन गुर्जर सहित कई भक्त जन मौजूद थे।