मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के लिए वकीलों ने किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती भिनाय उपखण्ड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट शीघ्र शुरू करने को लेकर अधिवक्ताओ ने अब कार्य बहिष्कार के साथ साथ तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।अभिभाषक परिषद भिनाय के अध्यक्ष त्रिलोक जांगिड़ ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा भिनाय उपखंड पर मुंसिफ न्यायालय खोलने के लिए आज से लगातार धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और लगातार डेढ़ माह से अधिवक्ता हड़ताल पर है एवं राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए ग्राम भिनाय में मुंसिफ न्यायालय शीघ्र चालू करने क़ी मांग क़ी व लगातार न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और राज्य सरकार द्वारा मुंसिफ न्यायालय कों चालु करने क़ी मांग कों न मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मोके पर धरना स्थल पर अध्यक्ष त्रिलोक जांगिड़, सचिव शिव कुमार जोशी,धर्मवीर बामणिया,देवकांत व्यास,शमी मोहम्मद शिवचरण चौधरी,बसपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश मेघवंशी,गजानंद सिंह रावत, इसराईल अहमद, प्रवीण कुमार भट, राहुल आचार्य ,यूसुफ मोहम्मद,शैलेन्द्र शर्मा,अशोक कुमार खटीक सहित ग्राम के सैकड़ो आमजनक उपस्थित रहे।वहीं इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा,राकेश शर्मा, ओमप्रकाश आचार्य,प्रकाश आचार्य, सूर्यकान्त खटीक,अमरचंद खीची, कालू राम मेघवंशी,गोपाल कुम्हार, काना राम गूर्जर,आशीष दाधिच, ओमप्रकाश भट्ट,कालू राम नायक, लादु सिंह तेलाड़ा सहित सैकड़ो नेताओं व ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुंचकर बार एसोसिएशन भिनाय को समर्थन दिया तथा राज्य सरकार को आव्हान किया कि सस्ते और सुलभ न्याय की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार बजट घोषणा की पालना में शीघ्र कोर्ट खोलने के आदेश जारी करें।
मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के लिए वकीलों ने किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन।
Leave a comment
Leave a comment