पालिका कचरा वाहन चालकों का दसवें दिन भी धरना जारी रहा, एसडीएम से गुहार लगाई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के कचरा वाहन चालकों का वेतन भुगतान नही करने के विरोध में उन्हें वेतन तो मिल गया परन्तु नौकरी से निकाल दिया। जिसके विरोध में दसवें दिन भी सभी 9 कचरा वाहन चालक नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठे रहे। वाहन चालकों ने शुक्रवार को एसडीएम रोहित चौहान से नौकरी की गुहार लगाई। कचरा वाहन चालकों ने दीपावली पर्व पर वेतन भुगतान नही करने पर हड़ताल कर दी थी, जिस पर पालिका ठेकेदार ने वेतन भुगतान तो कर दिया लेकिन उन सभी कचरा वाहन चालकों को नौकरी से ही निकाल दिया, तब से ही 9 वाहन चालक हड़ताल धरने पर है। कचरा संग्रहित करने के लिए पालिका प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर सफाई कर्मचारी को कचरा वाहन पर लगाया गया है । धरने पर बैठने वाले में किशन लाल, राघव प्रसाद वैष्णव, दिनेश वैष्णव, गगनदीप शर्मा, जावेद अली, दिपक, हेमंत, बलराम, भंवर सिंह, इत्यादि शामिल है।
पालिका कचरा वाहन चालकों का दसवें दिन भी धरना जारी रहा, एसडीएम से गुहार लगाई।
Leave a comment
Leave a comment