खारीग्राम मयूर मिल में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित, कई जनप्रतिनिधि गणमान्यजन हुए शरीक़।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारीग्राम मयूर मिल में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासन के आलाधिकारी, गणमान्यजन, कम्पनी अधिकारी, स्टाफ़ के लोगों ने भाग लिया। कम्पनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बी एम शर्मा व बिजनेस हेड नरेश कुमार बहेडिया एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
संजय कुमार तिवारी व Chief HRD Head
मनोज शर्मा तथा विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, एसडीएम रोहित चौहान, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, राजकुमार जैन, जीएल यादव, रामकुमार चौधरी, राजकुमार शास्त्री, सहित पालिका पार्षदगण, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन मौजूद थे।
खारीग्राम मयूर मिल में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित, कई जनप्रतिनिधि गणमान्यजन हुए शरीक़।
Leave a comment
Leave a comment