*68वी राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को भोजन करा मनाया जन्मदिन*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
शाहपुरा
68 वीं राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में आज 17 वर्ष वर्ग 400 मीटर में रिया वर्मा गंगानगर ने प्रथम स्थान, पूर्वा शर्मा भरतपुर ने द्वितीय स्थान और ज्योति नीमकाथाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रिया भास्कर झुन्झनू ने प्रथम स्थान, सिया बंजारा ब्यावर ने द्वितीय और पूनम जोधपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष छात्रा वर्ग में 400 मी प्रतियोगिता में हर्षिका जयपुर ने प्रथम स्थान , पूनम गहलोत जोधपुर ने द्वितीय स्थान, प्रियंका गुर्जर जयपुर ग्रामीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जैवलिन थ्रो में नीलम चौधरी जोधपुर ने प्रथम स्थान, प्रिया जयपुर ग्रामीण ने द्वितीय स्थान और सरोज कुमावत नागौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता संयोजक कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि सभी प्रतिभागी छात्राओं, दल प्रभारियों, निर्णायको एवं व्यवस्था में लगे कार्मिकों को शारीरिक शिक्षक विजय गुर्जर की ओर से सामूहिक भोज दिया गया ।