*जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में होगा आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 14 नवंबर। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को राज्य के सभी जिले सहित जिला मुख्यालय शाहपुरा में भी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में संवाद एवं प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण
का भी शामिल होना प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि पी.एम. जनमन एवं ’’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के तहत ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा ।