शाहपुरा महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ अजमेर फुलिया कुचामन शाहपुरा ने अपने मैच जीते
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री प्रताप सिंह बरेक महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वतीविश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय फुटबाॅल (पुरूष) प्रतियोगिता आरंभ हुई जानकारी के अनुसार धर्म नारायण वैष्णव ने बताया कि महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता कॉलेज मैदान में आयोजित हुई जिसका विधिवत शुभारंभ शाहपुरा बनेड़ा विधायक द्वारा सरस्वती प्रतीमा पर दीपप्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया एवं प्रतियोगिता आरंभ करने की घोषणा कीप्रथम दिवस पर आयोजित मैच मे राजकीय महाविद्यालय, मंगलाना (नागौर) V/S आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर जिसमें, आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर विजेता रही। दुसरा मैच राजकीय महाविद्यालय, डीडवाना V/S राजकीय महाविद्यालय, फूलिया कला, जिसमें राजकीय महाविद्यालय, फूलिया कला विजेता रही। तीसरा मैच श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा V/S ज्यूपीटर काॅलेज कुचामन सिटी, जिसमें ज्यूपीटर काॅलेज कुचामन सिटी की टीम उपस्थित नहीं होने पर श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा को BYE दी गयी। राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद V/S डी.ए.वी. अजमेर जिसमें डी.ए.वी. अजमेर विजेता रही। एस.डी. राजकीय महाविद्यालय ब्यावर V/S टी.टी. काॅलेज मकराना के मैच में ब्यावर विजेता रहातथा आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर V/S श्री पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के मध्य मैच में पृथ्वीराज अजमेर विजेता रहीइस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा सहसचिव प्रो. दिग्विजय सिंह ,शंकर लाल गुर्जर, विवेक भारद्वाज, कैलाश चन्द खटीक, दिलीप कुमार शर्मा तथा विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मेनेजर मौजूद रहे