शौर्य दिवस पर श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 176 युनिट रक्त संग्रहित हुआ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष कि भांति रक्तदान शिविर का आयोजन पार्श्वनाथ भवन वीर सावरकर चौराहा पर किया गया, जिसमें 176 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का शुभारंभ जीवन का प्रथम रक्तदान कर अपने जन्मदिवस पर खुशवंत बैरवा ने रक्त देकर किया। प्रातः संघ के सह नगर कार्यवाह भूपेंद ने दीप प्रज्वलन कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया साथ में, , भागचंद मेघवंशी , पवन लखारा, हिम्मत सिंह, पंकज लोहार,अर्जुन, दीपक आदि ने रक्तदान करके सहयोग किया। रक्त संग्रहित भीलवाड़ा के
अरिहंत हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक की चिकित्सा टीम ने किया। रक्त दान शिविर में 5 नव विवाहित जोड़े ने प्रथम बार रक्त दान किया, प्रथम बार करने वाले 42 रक्तदाता मौजूद थे, 18 मातृ शक्ति ने रक्तदान करके महिलाओं रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। अतिआवश्यक रूप से मिलने वाले नेगेटिव ब्लड ग्रुप में 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सर्व समाज के सहयोग से सायंकाल तक 176 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया।
शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को और अरिहंत बल्ड बैंक के साथियों को संघ के नगर कार्यवाह अभिषेक ने धन्यवाद देकर शिविर का समापन किया।
शौर्य दिवस पर श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 176 युनिट रक्त संग्रहित हुआ।
Leave a comment
Leave a comment