*ज़िला कलेक्टर शेखावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न*
*सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन 19 दिसम्बर से*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 17 दिसंबर । जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर शेखावत ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एंटी लारवा एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर शेखावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सुशासन सप्ताह पर विस्तृत चर्चा की गई |
प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसका उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। सप्ताह दौरान पंचायत, तहसील स्तर पर विशेष कैम्प, इवेंट का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं राजस्थान संपर्क पेर्टल की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत 23 दिसम्बर 2024 को जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर जिले में गुड गवर्नेस हेतु अपनाए गए नवाचार, गुड गवर्नेस प्रेक्टिस, इनिशिएटिव पर विस्तृत चर्चा की जावेगी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया सहित ज़िला स्तरीय अधिकारीगण कार्मिक उपस्थित रहे।
—-०००—-