महावीर इन्टरनेशनल शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहे चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन 110 लोग लाभान्वित हुए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वाधान में चल रहे शिविर के तीसरे दिवस पर लगभग 110 महिला- पुरुषों ने लाभ लिया। शिविर प्रभारी फ़तेह लाल काठेड ने बताया कि मंगलवार को शिविर का अवलोकन जैन समाज के संरक्षक वीरेंद्र सिंह संचेती, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी,मूर्ति पूजक संघ मंत्री प्रदीप कुमार मेडतवाल,महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,वीरेंद्र लोढ़ा , प्रेम सिंह पालडेचा, सत्येंद्र गर्ग, संजय चौधरी,गौतम आचलिया,महावीर शारदा, विपिन मेहता ने अवलोकन कर शिविर में सेवाएं दी। शिविर प्रभारी काठेड ने बताया कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर /सुजोक /वाइब्रेशन/ चुंबकीय थेरेपी द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किया जा रहा है। शिविर में डॉक्टर सत्यनारायण चौधरी एक्यूप्रेशर, हरियाणा से आए प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य पुरुषोत्तम पारीक,डॉ जूही चौधरी,लैब टेक्नीशियन फिरोज अहमद एवं विशाल सैनी शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महावीर इन्टरनेशनल शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहे चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन 110 लोग लाभान्वित हुए।
Leave a comment
Leave a comment