खटीक समाज सकल चौरासी की बैठक संपन्न,,,,,
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ – सकल चौरासी खटीक समाज की बैठक खटीक धर्मशाला त्रिवेणी में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजित की गई ।जिसमें भीलवाड़ा, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ जिले के करीब 50 गांवो के 350 पंचगणो ने भाग लिया ।बैठक में समाज में चल रही उन्नीस कुरीतियों को बंद करने का 1 जनवरी 2025 से लागू करने का प्रस्ताव लिया गया।जिसमें प्रमुख प्रस्ताव मृत्यु , मांगलिक कार्यक्रम में कपड़ों के स्थान पर लिफाफा देना ,विवाह में प्रीवेडिंग बंद करना, मृत्यु भोज बंद करना, शादी समारोह में कम खर्च कर विवाह सम्मेलन में करना, डीजे पर पाबंदी, शिक्षा पर ,वर वधु विवाह विच्छेद होने पर स्थानीय पंचों द्वारा फैसला और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।समाज के प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे। प्रावधानों की पालना करने हेतु अपने तहसील क्षैत्र व गांव के प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी दी। इसी के साथ खटीक समाज धर्मशाला के अध्यक्ष हेतु सत्य प्रकाश खटीक महुआ, कोषाध्यक्ष रामपाल खटीक, सचिव बाबू लाल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया बिगोद अध्यक्ष मोहन लाल पहाड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन रतन लाल पहाड़िया प्रधानाचार्य ने किया।