*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 18 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में 11 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य बैठे*
*प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन शाहपुरा ने राजस्थानी लोक संस्कृति के वाद्य यंत्र मस्क बैंड बाजे एवं अलगोजा ढोलक मंजीरा बजाते हुए विशाल आक्रोश रैली निकाली*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 11 वे दिन प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन शाहपुरा के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा के नेतृत्व एवं संरक्षक रामस्वरूप खटीक व अजय मेहता के सानिध्य में राजेंद्र लढा, उपाध्यक्ष रामस्वरूप टेपन , कोषाध्यक्ष व भाजपा नेता महेंद्र झवर प्रॉपर्टी व्यवसायायी व भाजपा किसान मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण कोली, पार्षद अमजद खान ओम सिंधी प्रेम शारदा विनोद जैन योगेश मनियार अनिल पाटनी सुरेश सिंधी रामस्वरूप खींची दलीचंद खटीक नूर मोहम्मद धनराज जीनगर विनीत बुनकर मदन खटीक सतनारायण खटीक रोशन सुवालका सफी मोहम्मद, शिव बाबू काबरा दिलीप खंडेलवाल किशन खारोल पिंटू सुवालका रामनाथ खारोल किशन कहार सत्यनारायण गुर्जर खुर्शीद मंसूरी राजू कायमकानी प्रेम सिंह यादव रोशन मंसूरी सत्यनारायण तेली सहित कई सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
*महलो के चौक से रैली निकाल धरना स्थल पर पहुंचे*
प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्य आसपास के कई गांवो से महलों के चौक शाहपुर में एकत्रित होकर राजस्थानी वाद्य यंत्र एवं मस्क बाजा के रैली निकालते हुए त्रिमूर्ति चौराहा पहुंचे। बाहरेट स्मारक पहुंच कर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और त्रिमूर्ति चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया उसके बाद त्रिमूर्ति चौराहे से उपखंड कार्यालय तक राजस्थानी वाद्य यंत्रों मस्क बैंड बाजे बजाते हुए विशाल रैली निकाल कर नारेबाजी कर धरना स्थल पर पहुंचे और शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य रामेश्वर सोलंकी पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर , अशोक भारद्वाज उदयलाल बैरवा महावीर बैरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता नमन ओझा आशीष भारद्वाज अखिल व्यास अंकित शर्मा पीएलवी अभय गुर्जर सहित संघर्ष समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
*अलगोजा ढोलक की थाप पर नाच कर धरने पर भरा जोश*
संघर्ष समिति शाहपुरा के महासचिव कमलेश मुंडेतिया आपने बताया कि धरना स्थल पर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्य अलगोजा ढोलक मजीरों की ताल पर देशभक्ति एवं शाहपुर जिले को बचाए रखना की अपील के गाने प्रस्तुत करते हुए मस्क बैंड बाजे की धुन पर नाच कर राजस्थानी लोक संस्कृति के माध्यम से आमजन को जागरुक करते हुए सरकार से पुन जिला बहाली की मांग की।
समिति के अध्यक्ष दुर्गा राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया प्रॉपर्टी डीलर रजिस्ट्रेशन अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा संरक्षक रामस्वरूप खटीक व अजय मेहता प्रॉपर्टी संघ के सूरत के व्यवसाय राजेंद्र लड़ा पवन बसेर ओम सिंधी सुरेश गुर्जर महेंद्र जवर सुनील मिश्रा पुष्पेंद्र खटीक छोटू खान दलीचंद खटीक ने संबोधित करते हुए जब तक जिला नहीं बहाल किया जाता है तब तक धरना जारी रखना एवं संघर्ष समिति को सहयोग देने की बात कही ।
*मुस्लिम समाज शाहपुरा कल 20 जनवरी को देगा क्रमिक अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 20 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर मुस्लिम समाज शाहपुरा के समाज जन सदर काजी के नेतृत्व में फुलिया गेट चौराहे से बालाजी की छतरी होकर त्रिमूर्ति चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकलते हुए धरना स्थल पर पहुंचेंगे और धरने पर बैठेंगे तथा राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपेंगे।