*मोबाईल उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले*
*20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म*
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक नियम ने जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई यूजर्स की मौज करा दी है। अब आप बस कुछ रुपये खर्च करके अपने सिम कार्ड को बिना रिचार्ज किए 120 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं।
जुलाई 2025 से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से दो-दो नंबर को रिचार्ज कराना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। भले ही हम एक सिम कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हो लेकिन कई बार इस डर से भी नंबर को रिचार्ज कराना पड़ता है कि कहीं नंबर डिएक्टिवेट न हो जाए। अगर आपको भी इसी तरह का डर रहता है तो बता दें कि आप नंबर को बिना रिचार्ज किए हुए भी कई महीने तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं।
लगातार रिचार्ज कराने से मिली राहत
अक्सर लोग सेकंडरी सिम को सिर्फ अपनी खास तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखते हैं। इसलिए नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से सेकंडरी सिम में पैसे खर्च करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। हालांकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। वहीं ट्राई के नियम ने मोबाइल यूजर्स को लगातार महंगे रिचार्ज कराने के झंझट से भी छुटकारा दिला दिया है।