
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 22 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में 15 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर बसीटा धोबी समाज शाहपुरा के सदस्य एव भारत विकास परिषद शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 23-1-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 15 वे दिन बसीटा धोबी समाज शाहपुरा एव भारत विकास परिषद के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि
बसीटा धोबी समाज के अध्यक्ष प्रभु आनंद बंजारा उपाध्यक्ष छितरलाल कोषाध्यक्ष अजय सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सचिव सत्यनारायण पायक सहसचिव आनंद किशोर सोलंकी वरिष्ठ संरक्षक दुर्गा लाल पायक गोविंद पारीक रमेश बंजारा राधेश्याम धोबी महिपाल धोबी गणेश धोबी विकास धोबी पूर्व सरपंच लालाराम धोबी महिला अध्यक्ष भगवती देवी चौहान एवं भारत विकास परिषद जिला अध्यक्ष जयदेव जोशी प्रवीण पारीक महावीर प्रसाद दीक्षित पदम कुमार जैन पवन कुमार बांगड़ विष्णु दत्त शर्मा भेरूलाल जैन अशोक कुमार जैन राजेंद्र मुंदडा गोविंद चेचानी नरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिन्हें संयोजक रामप्रसाद जाट ने माला पहनकर स्वागत किया।
*बसीटा धोबी समाज ने ढोलक मजीरे बजाते हुए जन आक्रोश रैली निकाली*
जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के आह्वान पर बसीटा धोबी समाज के लोगों ने बोर्डिंग हाऊस से नारेबाजी करते ढोलक मजीरे बजाते हुए उपखंड कार्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम शाहपुर जिले को समाप्त करने विरोध में और वापस शाहपुरा को जिला बनाने की मांग ज्ञापन दिया । इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य रामेश्वर सोलंकी पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर अशोक भारद्वाज रवि शंकर उपाध्याय भगवान सिंह यादव हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सुनील मिश्रा दीपक बेरवा महावीर बैरवा राजेंद्र बोहरा राजेंद्र खटीक छोटू नीलगर तथा अभिभाषक संस्था शाहपुरा कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा त्रिलोक चंद्र नौलखा कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास अनिल शर्मा नमन ओझा सुनील शर्मा राजेश वर्मा शरीफ मोहम्मद चावंड सिंह शक्तावत आशीष पालीवाल विवेक दाधीच किशन खटीक आशीष भारद्वाज सोहेल खान ताज मोहम्मद गणपत बंजारा अंकित मालू सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
*पूर्वव्रती शाहपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कल 24 जनवरी को देगा क्रमिक अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 24 जनवरी को क्रमिक अनशन धरने पर पूर्ववर्ती शाहपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग त्रिमूर्ति चौराहे से शांतिपूर्ण रैली से धरना स्थल पर पहुचकर क्रमिक अनशन धरना देंगे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम शाहपुरा को वापस जिला का दर्जा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।