चार चौखला तेली समाज द्वारा 551 कलशो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
चार चोखला तेली समाज के तत्वाधान में आयोजित बद्रीविशाल मंदिर पर कलश व ध्वज दंड स्थापना के अवसर पर समाज द्वारा 551 कलशो की भव्य शोभायात्रा मेवाड़ के तीर्थ स्थान मातृकुंडिया में निकाली गई। शोभायात्रा गोवत्स गौभक्त संत बालकृष्ण महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।
समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलखवेद गुरुकुल के आचार्य गौ हितेश महाराज द्वारा वैदिक पद्धति से यज्ञशाला में हवन पूजा अर्चना की जा रही है । प्रतिदिन सांय 4 बजे से 7बजे तक बालकृष्ण जी महाराज द्वारा नानी बाई के मायरे का वाचन किया जा रहा है ।रात्रि 8 बजे से प्रतिदिन भजन संध्या हो रही है। 31 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में सभी मेहमानों को लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। चार चौखला तेली समाज के अध्यक्ष किशन लाल तेली ने बताया की 31जनवरी को बद्री विशाल मंदिर पर कलश व ध्वज दंड की स्थापना की जायेगी। प्रथम दिवस सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया।