महाकुम्भ स्नान के लिए श्री सालिग्राम भगवान् 111 श्रद्धालुओं के जत्था के साथ प्रस्थान किया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय के संकटमोचन श्री बालाजी मंदिर से श्री सालिग्राम भगवान् महाकुम्भ स्नान के लिए श्री राम ध्वज व 111 श्रद्धालुओं के जत्था के साथ गाजेबाजे के साथ किया प्रस्थान। महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि मंगलवार सुबह सालिग्राम भगवान् सहित सभी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा गाजेबाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई। पांच दिवसीय यात्रा में यात्रियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी, सभी ट्रेन में सवार होकर रवाना हुए, जो प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचकर भगवान् सालिग्राम के साथ संगम में स्नान करेंगे व अयोध्या, काशी में भगवान् के दर्शन करेंगे।
महाकुम्भ स्नान के लिए श्री सालिग्राम भगवान् 111 श्रद्धालुओं के जत्था के साथ प्रस्थान किया।

Leave a comment
Leave a comment