जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भार्गव ने उपकारागृह का किया निरिक्षण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपकारागृह जेल का मंगलवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा विशाल भार्गव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा) ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, स्वच्छता आदि का जायजा लिया गया। बंदियों के मुकदमें संबधी समस्याओं , चिकित्सा संबंधी समस्या एवम् अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली । साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। साथ ही पीएलवी व तालुका सचिव को नए बंदियों के नवीन बंदी आवेदन भरने, केस टेबल मेंटन करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक मनोज व्यास, तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी, पैनल अधिवक्ता कुदरत अली, पीएलवी राजेंद्र जोशी, मुख्य प्रहरी सुनील कुमार चौहान, मुख्य प्रहरी सत्यनारायण जाट सहित जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भार्गव ने उपकारागृह का किया निरिक्षण।

Leave a comment
Leave a comment