
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 29 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर धाकड़ समाज के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर धाकड़ समाज शाहपुरा के सदस्य समाज के अध्यक्ष देवीलाल धाकड़ के नेतृत्व में हिंदू वहिनी परिषद के नेता एवं प्रदेश महामंत्री युवा धाकड़ समाज रामेश्वर लाल धाकड़ , हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ रामप्रसाद धाकड़ रामलाल धाकड़ लक्ष्मी नारायण धाकड मोडूराम धाकड़ कालूराम धाकड़ श्री राम धाकड़ रमेश धाकड़ रामकिशन धाकड़ कमलेश धाकड़ किशनलाल धाकड़ राजू धाकड़ छगनलाल धाकड़ सहित सैकड़ो सदस्य कलिंजरी गेट धाकड़ मंदिर से त्रिमूर्ति चौराहा पर हाथों में तिरंगा लिए शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम शाहपुरा को यथावत जिला बनाए रखना की मांग का ज्ञापन दिया। धाकड़ समाज के सभी समाजजन सैकड़ो की संख्या में क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया ,संस्था सचिव वीरेंद्र पथरिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक अनिल शर्मा नमन ओझा पन्नालाल खारोल अंकित शर्मा आशीष भारद्वाज राहुल पारीक संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलंकी सत्यनारायण पाठक ने माला पहनाकर स्वागत किया । धाकड़ समाज के अध्यक्ष देवीलाल धाकड़ रामेश्वर लाल धाकड़ हनुमान धाकड़ रामप्रसाद धाकड़ सहित कई वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया।संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार संघर्ष समिति को समर्थन मिल रहा है। जेबीआर ग्रुप मेंघरास रामरतन बलाई बनेड़ा रायला क्षेत्र का लिखित समर्थन पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयोजक रामप्रसाद जाट को दिया। 31 जनवरी को क्रमिक अनशन धरने पर विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के सदस्य बैठेंगे।