गंगापुर में घुमंतु समाज के संतों का हुआ भव्य स्वागत
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महाकुंभ में पधारे हुए घुमंतू समाज के संतो का गंगापुर में भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक समरसता का भाव समाज में जागृत हो इसके लिए अनेक सामाजिक संगठन प्रयास कर रहे हैं। प्रांत घुमंतू जाति कार्य प्रमुख प्रभु लाल के सानिध्य में संघ की योजना से महाकुंभ में गए हुए घुमंतू समाज के संतों हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें भंवरलाल बंजारा, अमरचंद बंजारा,मुकेश सालवी, भूपेश दाधीच ,ओमप्रकाश गोस्वामी ,अरविंद चौधरी दिनेश लक्षकार , घनश्याम दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।