राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा का प्रशिक्षण शिविर शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विवेकानंद केन्द्र विधालय में हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नगर विवेकानंद केंद्र विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा गोयल एवं उनके प्रशंसक पारसमल चौधरी, संघ प्रधान अनिल चौधरी एवं भामाशाह सत्यनारायण डाड, बसंती लाल काबरा ,रिंकू लड्ढा एवं गौतम चपलोत द्वारा किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नगर ने सभी स्काउट गाइड को सेवा के कार्य एवं अपनी योग्यता वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया एवं विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती आशा गोयल ने सभी को सेवाकार्य से जुड़ने के लिए एवं इसे अपने जीवन में उतरने के लिए कहा तथा संघ प्रधान अनिल चौधरी ने कहा की तृतीय सोपान उत्तीर्ण करने के बाद स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार में जाएंगे और तत्पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए वह चयनित हो जाएंगे तथा संघ सचिव राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि शिविर प्रभारी नोरतमल,रेगर संघ के कोषाध्यक्ष बालू लाल कालिया, गोवर्धन रेबारी, रंजीत चौधरी, संपत व्यास, किरण देवी, सुनीता कोठारी, पिंकी शर्मा, सुनीता, मिश्रा लाल, साहब सिंह एवं मीना पुरोहित ने प्रथम सोपान के प्रशिक्षण में नियम प्रतिज्ञा गांठे झंडा गीत सेल्यूट करना हाथ मिलाना व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया एवं भामाशाह सत्यनारायण डाड, बसंती लाल काबरा, रिंकू लड्ढा ने सभी स्काउट में गाइड को खाना खिलाया। उक्त शिविर में 13 स्कूलों से 270 स्काउट व गाइड प्रशिक्षण ले रहे है।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा का प्रशिक्षण शिविर शुरू।

Leave a comment
Leave a comment