क्षेत्र के बैंक खातों के लिए प्री लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन हुआ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के निर्देशानुसार शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के गुलाबपुरा क्षेत्र अधिकार से संबंधित बैंक खातों के लिए विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया।
विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत की अध्यक्षता विनोद कुमार वाजा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, गुलाबपुरा ) द्वारा की गई। इस दौरान 40 प्रकरणो मे 5 प्रकरणों में राजीनामा हुआ। कुल 2355658 लाख के अवार्ड पारित किये गए।
इस अवसर पर लोक अदालत सदस्य रतन कुमार जैन, सदस्य राजेंद्र जोशी, एसबीआई शाखा हुरड़ा के मैनेजर मेहुल जैन, एसबीआई गुलाबपुरा शाखा के मैनेजर जीतेंद्र सोनी,तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी व अन्य न्यायिक कर्मचारी, भारतीय स्टेट बैंक के बैंक कर्मचारी एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।
क्षेत्र के बैंक खातों के लिए प्री लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन हुआ।

Leave a comment
Leave a comment