पीएम श्री विधालय में मेन्टर- मेन्टी वार्ता का हुआ आयोजन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पी एम श्री योजना के तहत मेन्टर- मेन्टी वार्ता – बैठक आयोजन किया गया जिसमें विघालय की सभी बालिकाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि कक्षा 11से 12 तक के कुल 50 छात्राओ ने वार्ता में भाग लिया। मेन्टर -मेन्टी वार्ता विषय विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता रेखा चौहान व अधिवक्ता ज्योती आमेठा ने बालिकाओ के समक्ष आने वाली चुनौतियों व महिला सुरक्षा अधिनियम ,यातायात नियमों के बारे में वार्ता प्रस्तुत की गई । मंच संचालन अक्षत गुप्ता कम्प्यूटर प्रभारी ने किया ,प्रतियोगिता के मुख्य प्रभारी प्राध्यापक आशा जोरवाल ,सहप्रभारी-विरेन्द्र कुमार टेलर रतन विशनोई, ममता काबरा ,रामकिशन मीणा ,अक्षत गुप्ता,कुलदीप दीवाकर रहे।प्रधानाचार्य नन्दकशोर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
पीएम श्री विधालय में मेन्टर- मेन्टी वार्ता का हुआ आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment