
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 46 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर पेन्टर एव आर्टिस्ट एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर पेन्टर एव आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दुर्गेश कुमार जोश के नेतृत्व में शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की । पेंटर एवं आर्टिस्ट एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य आर्टिस्ट महावीर सेन राणा, के एल बारी, बालकृष्ण बीरा , अभिषेक जोशी विजय जोशी राजेश जोशी प्रदीप जोशी प्रवीण जोशी पेंटर देवीलाल कुम्हार युसूफ पेंटर ग्यारसी लाल कोहली भेरूलाल कुम्हार भंवरलाल रेगर शंभू लाल कन्हैयालाल रेगर रमेश रेगर सलीम खान लक्ष्मी नारायण सेन शैतान रेगर दीपक कोली महावीर पेंटर जगदीश पेंटर राजेश पेंटर सहित कई सदस्य कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन अध्यक्ष को दिया। पेंटर एवं आर्टिस्ट एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्यो का जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर प्रवीण कुमार पारीक सत्यनारायण पाठक रवि शंकर उपाध्याय राजेंद्र बोहरा उदय लाल बेरवा एवं संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता नमन ओझा रमेशचंद्र मालू पीएलवी अभय गुर्जर ने माला पहना कर स्वागत किया और अपने विचार रखें। इस अवसर पर धनराज जीनगर विनीत बुनकर छोटू रंगरेज सदिक पठान राणा सहित कई लोग मौजूद रहे। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि कल 17 फरवरी को न्यायालय शाहपुरा अधिवक्ताओ के मुंशीगण रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।