दौलतपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मे 40 लाख
का बोनस एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती दौलतपुरा प्रथम दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड का 40 लाख का बोनस एवं लाभांश वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चौधरी, मसूदा विधायक विरेंद्र सिंह कानावत व प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी ने बतौर अतिथि शिरकत की। दौलतपुरा प्रथम डेयरी में 17 लाख की बीएमसी मशीन का भी उद्धघाटन किया गया। अजमेर डेयरी दुग्ध उत्पादक सहकारी संध चैयरमेन रामचंद्र चौधरी ने पशुपाल को संबोधित करते हुये कहा कि पशुपालक अच्छी नस्ल के पशुओ के माघ्यम से दुध की गुणवक्ता के साथ अच्छा उत्पादन कर परिवार का पालन कर सकता है। और डेयरी की विभिन्न योजनाओं के बारे में दुधियो को जानकारी देते हुये डेयरी से जुडकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। समारोह मे आये अतिथियो का दौलतपुरा डेयरी अध्यक्ष नारायणलाल जाट व सचिव शिवराज जाट ने अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह मे दौलतपुरा प्रथम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. द्वारा सर्वाधिक दुध देने वालो में प्रथम श्रीमती बरजी देवी को 83500/- रुपये का व द्वितीय कैलाशचंद्र का 60 हजार रुपये व तृतीय सुरजकरण को 60 हजार रुपये बोनस का चेक प्रदान किया। समिति के सभी 20 सदस्यों को 10 लीटर की केटली दी गई। कार्यक्रम में मसूदा पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा,
कैलाश जाट , रामेश्वर लाल शर्मा , मसूदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, कानाराम कवि ,सांवरलाल जाट , दौलतपुरा सरपंच रामचन्द्र चौधरी , चांपानेरी सरपंच बच्छराज जाट व आसपास पंचायतो के सरपंचगण व अजमेर सरस डेयरी पदाधिकारी अशोक महला, नेनूलाल साहू, गजराज सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सरस डेयरी उप प्रबंधक लादूराम चौधरी ने किया।
दौलतपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मे 40 लाख का बोनस एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment