प्रयागराज महाकुंभ से लौटे भगवान् श्री देवनारायण जी के रथ का गुर्जर समाज ने किया स्वागत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रयागराज महाकुंभ से लौटे मालासेरी डूंगरी श्री देवनारायण भगवान के रथ का हुरडा तहसील गुर्जर समाज के लोगों द्वारा पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में देवनारायण भगवान रथ की पूजा अर्चना की एवं मंदिर के पुजारी हेमराज जी गुर्जर व जोधड़ास देवनारायण मंदिर के पुजारी पुष्कर मंदिर के महंत बालक नाथ जी का एवं दड़वादत का सत्कार किया गया। पूर्व पालिका चेयरमैन ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया उन्होंने कहा कि 144 बरसो बाद पृथ्वी का सबसे बड़ा महासमागम जो धार्मिक आस्था सनातन संस्कृति सामाजिक समरसता का महाकुंभ प्रयाग में पहली बार देवनारायण भगवान मालासेरी के नाम पर स्थान आवंटन एवं एक माह में लाखों भागतो की सेवा होना, हमारे लिए गौरव की बात है, पुजारी हेमराज पोसवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सरपंच राजमल गुर्जर, पूर्व सरपंच जगुराम गुर्जर, श्रीकिशन गुर्जर, दलीचंद गुर्जर भेरूखेड़ा, अजमेर देवसेना जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर विजयनगर, हीरालाल गुर्जर धुनी, महावीर गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, कालूराम , जीवन गुर्जर, गिरधारी गुर्जर बडला सहित सैकड़ों देवभगत मौजूद थे।
प्रयागराज महाकुंभ से लौटे भगवान् श्री देवनारायण जी के रथ का गुर्जर समाज ने किया स्वागत। ====

Leave a comment
Leave a comment