दहेज प्रथा का बहिष्कार करते हुए दुल्हे के पिता ने टिके में आये ढाई लाख रुपये वापस लौटाये।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय निवासी गोपाल सिंह पंवार ठि. जामोला हाल मुकाम गुलाबपुरा के सुपुत्र देवेंद्र सिंह की बारात ठाकुर राम सिंह चौहान ठिकाना कनेछन कला पहुंची,जहाँ पर मेजमान राम सिंह चौहान ने अपनी सुपुत्री कोमल कंवर के विवाह में सामेला दस्तूर पर दो लाख इक़्यावन हजार एक सौ एक रुपये टीके स्वरूप प्रदान किये,जिसे दुल्हे के पिता ने लेने से मना कर वापस लौटा दिया गया, वर पक्ष ने समाज कुरीति सुधार मे अपना एक कदम बढ़ाते हुए समाज मे व्याप्त कुरीति टीका प्रथा का बहिष्कार किया और सगुन के तौर पर मात्र एक रुपया और श्रीफल नारियल ही स्वीकार किया। मौके पर उपस्थित वर व वधू पक्ष ने करतल ध्वनि से इस निर्णय का स्वागत किया।
दहेज प्रथा का बहिष्कार करते हुए दुल्हे के पिता ने टिके में आये ढाई लाख रुपये वापस लौटाये।

Leave a comment
Leave a comment