सपा सांसद द्वारा महाराणा सांगा के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज शनिवार को ज्ञापन देंगे।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेवाड़ के महाराणा सांगा के विरुद्ध सपा के सांसद द्वारा अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में क्षेत्र के सर्व समाज द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम हेतु गुरुवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर में सर्व समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में मेवाड़ के शासक व गौरव राणा सांगा पर दिए विवादित बयान को लेकर सर्व हिंदु समाज द्वारा एक विरोध दर्ज करवाने हेतु आवश्यक बैठक चारभुजा मंदिर रखी गई, बैठक में सभी सर्व समाज से उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाने की अपील की गई। राणा सांगा सर्व समाज के गौरव है मेवाड़ की आन बान शान है उनके विरुद्ध में गद्दार कहकर इस प्रकार की आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग करना समस्त देशवासियों का अपमान करना है। शनिवार को प्रातः दस बजे बावडी चौराहे पर सर्व समाज के व्यक्ति एकत्रित होकर हेमू कैलानी सर्किल पर रामजीलाल का पुतला जलाकर उपखंड अधिकारी को उपराष्ट्रपति के नाम उसकी सदस्यता निरस्त करने हेतु एवं उचित कानूनी कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में नरेंद्र केलानी, शिव सिंह राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदर चंद चपलोत, फतेह सिंह सोलंकी, महावीर सिंह, लड्डू बना रूपाहेली, अक्षय कुमार , रोहित चौधरी, शिवनाथ सिंह, कमल शर्मा, आशीष दाधीच, चंद्रशेखर मेवाड़ा ,मुकेश शर्मा, भंवर सिंह नरूका, देवेंद्र सिंह , मंगल सिंह रासेड, अरिहंत जैन सहित मौजूद थे।