राजस्थान जन मंच ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 90 परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 29 मार्च शनि अमावस्या के पावन अवसर पर राजस्थान जनमंच द्वारा अंतिम छोर पर खड़े निर्धन गरीब झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारों को 5 किलो आटे के कट्टे 90 परिवारों की महिला मुखिया को राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा काशीपुरी रोड पर निशुल्क वितरित किए
इस दौरान भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक रामपाल सोनी ,हार्दिक सोनी , जगदीश सेन जय नारायण जोशी द्वारका नुवाल रामचंद्र मूंदड़ा कालू धोबी मोनू प्रजापत विनोद जाट किशन गाडरी सहित राजस्थान जन मंच के सदस्य उपस्थित थे