बनेड़ा में करोड़ों रुपए की सड़क को कुछ दिन बाद ही खोद डाला, लापरवाह जलदाय विभाग
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्थानीय स्तर पर विभागीय तालमेल के अभाव और अधिकारियों की लापरवाही का उदाहरण बनेड़ा में देख सकते हैं जहां पर 437 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अटल पथ को मात्र कुछ दिन बाद ही लापरवाह जलदाय विभाग ने पुनः खोद डाला और कई दिनों बीत जाने के बाद भी सड़क को पुनः दुरुस्त नहीं किया गया । बनेड़ा कस्बे में मुख्य सड़क पर यह खड्डा हो जाने से लोगों को अनावश्यक ही परेशानियां झेलनी पड़ रही है और कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा के अथक प्रयासों से लगभग 20 वर्षों बाद बनेड़ा में 437 लाख रुपए की लागत से अटल पथ पूरे बनेड़ा कस्बे में बनाया गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि नवनिर्मित अटल पथ को नए बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड के बीच स्थित प्रताप चौक के पास लापरवाह जलदाय विभाग के कारण मात्र कुछ दिनों बाद ही वापस खोदना पड़ा क्योंकि सड़क निर्माण के समय ही जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई की लाइन भी डाली गई लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से तकनीकी खामियां रह गई थी, इन्होंने इसको उस समय गंभीरता से लिया ही नहीं । यहां तक की सड़क निर्माण के अधिकारियों और जलदाय विभाग के अधिकारियों के आपस में समन्वय नहीं होने के कारण भी उस समय सड़क निर्माण में काफी देरी हुई थी जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ा था । काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया जिससे मुख्य सड़क पर यह खड्डा अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है और कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। कस्बे वासियों ने बताया कि इतने दिन से मुख्य सड़क पर खड्डा है लेकिन स्थानीय स्तर पर किसी भी जिम्मेदार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया । बड़े नेता ऊपर के स्तर पर मशक्कत करके विकास के कार्य लेकर आते हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर इसको गंभीरता से नहीं लिया जाता ।
कभी आदर्श ग्राम कहलाने वाला बनेड़ा आज हर प्रकार से दुर्दशा का शिकार हो रहा है । कहीं विभागीय भ्रष्टाचार बढ़ रहा है तो कहीं लोगों को समुचित मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है ।