*शहर विधायक कोठारी ने रा.उ.मा.वि. प्रतापनगर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
-अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भवन का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए भवन की मरम्मत, खेल मैदान को सुव्यवस्थित, प्रार्थना स्थल पर टीनशेड लगाकर सुव्यवस्थित फर्श बनाने, छात्र- छात्राओं के लिए आधुनिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवणी ने बताया कि, विद्यालय के रंग रोगन, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को विधायक ने देखा और सुना, डीएमएफटी फंड से स्वीकृत कार्यो को करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य रहमान, विवेक निमावत, बाबूलाल टाक, सत्यनारायण गुग्गड, कैलाश सोनी, राजकुमार मालावत, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार सहित यूआईटी अधिकारी, विद्यालय स्टाफ व टीम कोठारी के सदस्य उपस्थित थे।