बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जागरूकता गतिविधि आयोजित ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत हुरडा़ महिला एवं बाल विकास विभाग में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई,जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चैन सोनवाल ने बाल विवाह से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया !सामाजिक परामर्श दाता मनीषा शर्मा पन्नाधाय सुरक्षा व सम्मान केंद्र द्वारा गतिविधि के दौरान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई एवं बाल विवाह रोकथाम के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई, श्रीमती आशा गर्ग महिला पर्यवेक्षक हुरडा़ द्वारा सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिला सुपरवाइजर सुनीता चौधरी ,महिला पर्यवेक्षक रिन्कु राठौड़, श्रीमती पूनम सुखवाल व 19 साथीन मौजूद थी।
बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जागरूकता गतिविधि आयोजित ।

Leave a comment
Leave a comment