रामनवमी पर गुलाबपुरा मे निकली विशाल भगवा वाहन रैली
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, श्री केशव माधव उत्सव समिति एवं गुलाबपुरा मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री राम नवमी के अवसर पर विशाल भगवा वाहन रैली निकाली गई। भगवा रैली अंबे कल्याण मंदिर से शुरू हुई जो गाजेबाजे के साथ व वाहन रैली में कई कार्यकर्ता, बड़े बुजुर्ग एवं महिलाओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर डीजे की धुन पर नाचते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। भगवा धारी कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर नाच रहे थे एवं हजारों भगवा पताकाए चारों तरफ लहरा रही थी। साथ ही हिन्दु नववर्ष पर दुर्गा माता व घट स्थापना की गई गई थी उनका विसर्जन का कार्यक्रम भी इस वाहन रैली के साथ ही हुआ । भगवा वाहन रैली में ट्रैक्टर पर माता जी की मूर्ति ,चौपहिया वाहनों पर श्री राम भगवान की प्रतिमा, जवारे एवं कलश की सजावट की हुई थी जिसका शहर वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाये ।
कार्यक्रम के अंत में बाल हनुमान व्यायामशाला पर बालाजी महाराज, रामलला व माताजी की पूजा कर आरती की गई । साथ ही बड़ पीपल के जोड़े मे पवित्र जल कुंभ का जल प्रवाहित किया गया व कार्यकर्ताओं द्वारा खारी नदी में माताजी जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया ।
रामनवमी पर गुलाबपुरा मे निकली विशाल भगवा वाहन रैली

Leave a comment
Leave a comment