महान् समाज सुधारक एवं सामाजिक न्यायिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा महात्मा फुले की 198 वी जयंती मनाई।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच संस्थान द्वारा महान् समाज सुधारक एवं सामाजिक न्याय क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा महात्मा फुले का 198 वा जन्मदिन समारोह पर्व मनाया गया।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ज्योतिबा महात्मा फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की विषम परिस्थितियों में उन्होंने गरीब और पिछले समाज में सामाजिक चेतना का कार्य किया और नारी शिक्षा के लिए ऐतिहासिक कार्य किया तथा अपनी अनपढ़ पत्नी सावित्रीबाई फुले को पढ़ा कर 1848 में देश का पहला बालिका विद्यालय खोला। इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर, सेवानिवृत्ति मुख्य लेखा अधिकारी उदय लाल बैरवा, पार्षद देवीलाल रेगर, लादूराम जाडोटिया, देवीलाल बैरवा, थानमल परिहार, रमन बैरवा, पुष्पेंद्र कुमार घूसर, सत्यनारायण खटीक, कमलेश कोली, आशुतोष जीनगर, महादेव रेगर, अनिल कुमार घूसर, सुनील कुमार रेगर, राजेंद्र खटीक, बसंती लाल निर्वाण, जगमोहन ऐरवाल, रामचंद्र बैरवा, रमेश चंद्र घूसर उपस्थित रहे। ज्योतिबा महात्मा फुले के जन्म दिवस पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि भारतीय संविधान निर्माता एवं दलितों पिछड़ों के मसीहा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मदिवस शाहपुर कस्बे के साथ ही संपूर्ण ग्रामीण अंचल में समारोह पर्व मनाया जाएगा मुख्य समारोह अंबेडकर स्मारक पर होगा इस दिन शाहपुर कस्बे में राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलित चेतना को लेकर प्रातः 10:00 बजे पुलिया गेट से लेकर अंबेडकर स्मारक तक विशाल संकल्प रैली निकाली जाएगी उक्त रैली में ग्रामीण क्षेत्र से कनेछन कला संगरिया अरवड खामोर कुंडिया कला डाबला चांदा अरनियारासा आदि ग्रामीण क्षेत्र से भी अंबेडकरवादी रैली निकालकर संकल्प रैली में भाग लेंगे