*खाली पड़े प्लॉट में पानी के टैंक की पट्टियां टूटने से गोवंश गिरा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:-नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 28 में हीरो शो रूम के पीछे एक खाली प्लॉट में बने पानी के टैंक की पट्टियां टूटने से गोवंश अंदर गिर गया। जैसे ही वार्ड वासियों ने पार्षद दुर्गा लाल कहार को सूचना दी मौके पर पार्षद ने पहुंचकर क्रेन(लोडर)मशीन को वह नगर पालिका के जमादार सत्येंद्र घुसर को बुलाकर बड़ी मुश्किल से गोवंश को मोहल्ले वासियों की सहायता से बाहर निकाला गया। बड़ी संख्या में वार्ड वासी एकत्रित हो गए थे। मोहल्ले वासियों की जानकारी के अनुसार यह खाली प्लॉट बजरंग तेली का बताया जा रहा है जो काफी लंबे समय से बस्ती के अंदर खाली पड़ा हुआ है।इस दौरान सूरज सिंह बोरडा पार्षद दुर्गा लाल कहार गोविंद कुमार घुसर, नंद लाल कहार,मुरली कोली,मुकेश तेली,राधेश्याम कहार,भेरू कहार,महावीर तेली,रामपाल कहार,सिंटू कहार,कमलेश कहार सहित वार्ड वासी मौजूद थे।