नवनियुक्त उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने किया कार्यभार ग्रहण
*दिनेश कुमार सुवालका। मोनू सुरेश छीपा*
शाहपुरा – बनेड़ा हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत बनेड़ा उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई का तबादला टाडगढ़ अजमेर कर दिया गया था।
उनके स्थान पर रायपुर भीलवाड़ा से स्थानांतरित होकर उपखंड अधिकारी नेहा छिपा ने बुधवार को बनेड़ा उपखंड अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।