गंगापुर में शरद पूर्णिमा पर बनती है चपड़ा मिठाई,,,,,, गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगापुर में विशेष रूप से चपड़ा नाम की मिठाई बनाई जाती है। जो शरद पूर्णिमा पर बनाई जाती हैं जिसमें गुड़ ,शक्कर, काली मिर्च मसाले के साथ बनाई जाती है ।जो बहुत ही स्वादिष्ट और आकर्षक होती है। यह चपड़ा मिठाई गंगापुर क्षेत्र में ही बनाई जाती है। जिसे दूर दराज के लोग अपने यहां पर ले जाते हैं ।और इसका सेवन करते हैं।