श्री बालाजी गौ सेवा समिति जालखेड़ा करेगी पीड़ित गायों की सेवा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम जालखेड़ा में श्री बालाजी गौ सेवा समिति करेगी पीड़ित, बिमार गायों की देखभाल। उपसरपंच राजमल गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत जालखेड़ा में लावारिस पीड़ित घायल ऐक्सिडेंट पशुओं के लिए सभी ग्राम वासियों के सहयोग से श्री बालाजी गौ सेवा समिति का शुभारंभ किया गया है, जिसमें गौ भक्त सांवर लाल वैष्णव के 9785173749 मोबाइल नम्बर पर सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच जायेगी। श्री बालाजी गौ सेवा समिति के शुभारंभ पर उप सरपंच राजमल गुर्जर, पशुधन निरीक्षक दीप प्रकाश तिवाड़ी, GSSJ अजीत जाट, रामप्रसाद गुर्जर, महावीर ,रामचंद्र, धर्मीचंद वैष्णव, सुरेश शर्मा, हेमराज, मांगी लाल गुर्जर, देबी लुहार, सहित महिलाऐं मौजूद थी।