फागोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा सदर बाजार स्थित श्री गोविन्द देव जी के मंदिर में चैत्र कृष्ण अमावस्या पर फागोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर ठाकुर जी महाराज का सुन्दर श्रृंगार किया गया ।भक्त जनों,,,श्री राधे रानी सखी मंडल ने भजनो की मीठी मनुहार एवं नृत्य तथा गुलाबी पंखुड़ियां के साथ फागोत्सव का परमानंद लिया।