15 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद,1 व्यक्ति गिरफ्तार।
शाहपुरा आमली से कादीसना रोड पर शाहपुरा पुलिस की जिला विशेष टीम के इंचार्ज ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नगर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोक थाम के लिए जहाजपुर रोड पर रात्रि गस्त कर रहे थे। दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा चूरा का भरा हुआ एक कट्टा लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना के अनुसार आमली कादीसाना रोड पर नाकेबंदी करके मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। मोटरसाइकिल चालक बर्दी चंद पिता रामधन जाट उम्र 45 साल निवासी हथाई मोहल्ला भीमड़ावास थाना केकडी सदर से पूछताछ की तो उसने कट्टे में अवैध डोडा चूरा भर कर ले जाने की बात कही। डीएसटी प्रभारी की टीम ने अवैध डोडा चूरा परिवहन के आरोपी को थाने ले आए तथा प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए डोडा चूरे का वजन किया। 15 किलो डोडा चूरा पाया गया। 15 किलो डोडा चूरा को जब्त करके एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।