मारवाड़ी महिला सम्मेलन का छप्पन भोग 14 को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 अप्रैल
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से यमुना जयंती एवं डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर चारभुजा नाथ के अभिषेक, छप्पन भोग ,भजन गंगा, महाआरती का आयोजन होगा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 5:15 बजे दुग्धअभिषेक, प्रातः 9 से 12 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं भजन गंगा, 11:15 बजे ध्वजा अर्पण, 12:15 बजे महाआरती का आयोजन होगा छप्पन भोग की तैयारीयो को लेकर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मारवाड़ी महिला सम्मेलन की आशा समदानी, मधु लढ्ड़ा स्नेह लता पटवारी, उषा समदानी, उमा काबरा, संगीता पटवारी, स्नेह लता काबरा,ज्योति समदानी, बिंदु पांडे सहित समस्त महिलाओं उपस्थित थी