गंगापुर में ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी अनियंत्रित ट्रेलर ने (दो लोगों की हुई मौत )
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
गंगापुर थाना क्षेत्र की पोटला बाईपास पर आज सुबह खेतों में खाद डालने के लिए भरकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया । इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की शिनाख्त भगवान लाल खटीक उम्र 75 वर्ष के रूप में की गई। सूचना मिलने पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार सहाडा अस्पताल में करवाकर जिला अस्पताल भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 758 पर पोटला बाईपास के नजदीक खेतों में खाद डालने के लिए भरकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में लिया जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गए ।हादसे में 75 वर्षीय भगवान लाल खटीक निवासी पोटला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस हादसे में घायल-चुन्नीलाल पुत्र किशनलाल बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी मंगलवाड़ चौराहा, चित्तौड़गढ़,कैलाश पुत्र नान्दजी उम्र 37 वर्ष निवासी महिड़ा, रतलाम। कालू पुत्र दिरदी उम्र 45 वर्ष निवासी देवाल, रतलाम को गंभीर अवस्था में भीलवाड़ा रेफर किया गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से करीब 1 घंटे तक लंबा जाम लग गया। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रैगर और पोटला चौकी प्रभारी जेठमल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवरकर यातायात सुचारू करवाया वहीं मृतक 75 वर्षीय भगवान लाल खटीक का गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा गया हादसे के बाद पोटला में शोक की लहर छा गई। लोगों ने गमगीन माहौल के अंदर मृतक का दाह संस्कार किया।