आसींद में भव्य श्याम संकीर्तन का हुआ आयोजन, भक्तों ने दिव्य ज्योत के किये दर्शन।
=====
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
बिजयनगर आसीन्द में एक शाम बाबा के नाम भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें मन्दसोर से भजन सम्राट अजय पाटीदार व भजनों की कोकीला कृतिका मालवीय इटारसी सहित कलाकार अपने भजनों से खाटू श्याम बाबा को रिझाया, भक्तों ने लगाये जयकारे। श्री श्याम निवास सिविल लाईन भीम आसीन्द में निमावत परिवार व श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित संकीर्तन बाबा श्याम की ज्योत के साथ शुरु हुआ, श्री श्याम भक्त अखिलेश वैष्णव ने बताया कि उक्त आयोजन श्रीमती कुन्ता वैष्णव की राजकीय सेवा से 38 वर्षीय गौरवमयी सेवा से सेवानिवृति के उपलक्ष्य में किया गया है, जिसमें शाम को 7 बजे ही भजन संध्या हेतु बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया व पूरी भजन संध्या के दौरान लगातार अखण्ड ज्योत जलती रही एवं भजन संध्या में इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा की गई व छप्पन भोग बाबा के लगाया गया तथा महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।