बड़ें भाग मानुष तनु पावा ,,,,,, प्रकाशानन्द महाराज (भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ)
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) अखंड सहजानंद आश्रम कुंभा सर्किल भीलवाड़ा से भव्य कलश यात्रा अंबेश हॉस्पिटल के पास सुखवाल धर्मशाला तक आगमन उपरांत श्री श्री 1008 प्रकाशानंद जी महाराज बरखेड़ी वाले के मधुर मुखारविंद से कथा का प्रथम दिवस में प्रवेश हुआ कथा के प्रारंभ में ही गुरुदेव ने बताया बड़े भाग्य मानुष तन पावा
सुर दुर्लभ सब ग्रंथन्हि गावा॥
यह जीवन बड़े सौभाग्य से मिलता है इस जीवन को व्यर्थ में मत गंवाओ ।
यह जीवन ईश्वर ने राष्ट्र में कुछ करने के लिए राष्ट्र सेवा एवं सत्य पर चलने की और अग्रसर होने के लिए बनाया है मनुष्य जन्म मिला है तो देश की सेवा करो, दान करो वेद और शास्त्रों और संस्कृतियों को बचाने में अपना सहयोग करो, गौ सेवा करो ,क्योंकि यह जन्म आपको दोबारा नहीं मिलेगा।
कथा में हनुमान टेकरी के मंहत श्री 108 बनवारी शरण महाराज उपस्थित रहे एवम कथा में सहजानंद परिवार से पंडित विनोद कुमार शर्मा ,पन्नालाल कुमावत, मुकेश कुमार सैनी ,राधे-राधे भैया, नंदू भैया धर्मेंद्र सिंह, देवी लाल जी, चौथमल जी, विष्णु शर्मा एवं महिला मंडल उपस्थित था सबने ही गुरुदेव की मधुर वाणी से राम कथा का रसपान किया.