आसींद कस्बे में मनाई सेन जी महाराज की जयंती
सेन जयंती पर उपस्थित मंचासीन अतिथिगण एवं उपस्थित महिलाएं एवं सेन समाज के प्रबुद्ध जन
आसींद 5 मई कस्बे में सेन जी महाराज की जयंती दोपहर रविवार रॉयल वाटिका में विधायक जबर सिंह सांखला के मुख्य अतिथि में, केसरपुरा महाराज रामनाथ की अध्यक्षता में मनाई गई
इस अवसर पर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विधायक साखला ने कि समाज के लोग सेन जी महाराज के आदर्शों पर चलें तभी अपना जीवन सार्थक होगा
इससे पूर्व प्रातः बैंड बाजो गाजे बाजे के साथ सेन जी महाराज की शोभायात्रा का शुभारंभ कस्बे के गोपालेश्वर मंदिर से शुभारंभ हुआ जो गांधी चौक, सेन मोहल्ला प्रताप सर्कल होते हुए सेन जी महाराज मंदिर पहुंचा वहां इसके बाद शोभायात्रा में उपस्थित महिलाएं नाचती घाटी उपस्थित सेन समाज के लोग प्रबुद्ध जन रॉयल वाटिका पहुंचे जहां शोभायात्रा सभा में परिवर्तित हुई
इस मौके पर तहसीलदार भंवर लाल सेन, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष कमलेश सेन, पार्षद अनिल सिंह तवंर, सत्येंद्र सिंह चौहान, मूलचंद खटीक, संजय सेन, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार सेन, कन्हैयालाल सेन, राधेश्याम सेन, जगदीश सेन, सहित सेन समाज बदनोर आसींद क्षेत्र आसपास क्षेत्र के सेन समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे
फोटो कैप्शन सेन जयंती पर शोभायात्रा में उपस्थित महिलाएं युवतिया