गंगापुर में भारत विकास परिषद द्वारा मूक प्राणियों के लिए बांधे परिण्डे
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारत विकास परिषद शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत कालू गुनी समाधि व नीलकंठ पर बेजुबान पक्षियों के पानी के पक्षी परिंदे बांधे गए व सहाडा चौपाटी पर 151 परिण्डो का वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए तीन जल मंदिरों का शुभारंभ किया गया।जिसमें शाखा संरक्षक सुरेश सिंघवी, चमन लोसर अध्यक्ष भेरुलाल सुराणा, सचिव अखिलेश अग्रवाल, वित्त सचिव तुषार अग्रवाल, पवन समदानी, भावेश उपाध्याय,राजाराम लोहिया, गिरिराज सोमानी , पवन लोहिया,जैन समाज अध्यक्ष घेवर बाबेल, राजेश रांका, प्रशान्त सिंघवी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।