मनुष्य को हर समय ईश्वर स्मरण करना चाहिए
आनंद कृष्ण शास्त्री:- (गंगापुर में भागवत कथा में उमड़ी भीड़)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मंडल द्वारा आयोजित श्री मद भागवत पुराण कथा व तुलसी शालिग्राम विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित कथा में पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री ने कहा की मनुष्य के हर समय ईश्वर स्मरण करना चाहिए, राजा परीक्षित को सुखदेव महाराज ने कहा की काम हाथो से होता है स्मरण मुख से ,कथा के तीसरे दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह हुआ भगवान भोले नाथ बरात लेकर जाते हुए की झांकी का प्रर्दशन।किया गया आने वाली 10 तारीख को तुलसी शालिग्राम विवाह आयोजित होगा जिसकी विनायक स्थापना कर हल्दी रस्म अदा की गई हल्दी कार्यकर्म में सेकडो महिलाओं ने भाग लिया कथा में गाए भजन
मन बड़ा चंचल है केस तेरा भजन करू, श्री कृष्ण गोविंद मुरारी पर श्रोतागण जमकर नाचे