शरीर के सर्वांगीण विकास में योग प्राणायाम की महती भूमिका ,,,,डॉ स्वामी परमार्थ देव महाराज
गंगापुर
पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट योग परिवार द्वारा करो योग रहो निरोग विषय पर माहेश्वरी सेवा संस्थान कृषि मंडी रोड गंगापुर में पूज्य डॉ. स्वामी परमार्थ देव जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार) ने योगमय जागृति अभियान विषय पर कहा की व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में योग प्राणायाम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमें स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए योग प्राणायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए भारत देश ऐसा देश है जो विश्व कल्याण की बात करता है हमें अपने जीवन में स्वदेशी आचरण खान-पान को अपनाना चाहिए सप्ताह में एक दिन काम से कम अपने घरों पर यज्ञ होना चाहिए जिससे वातावरण वायरस रहित बना रहे हैं । संगोष्ठी में समंदर सिंह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति दिलीप तिवारी राज्य प्रभारी सोशल मीडिया विजयलक्ष्मी राज्य प्रभारी पतंजलि महिला योग समिति श्याम सोलंकी ,भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भीमाराम ,सह राज्य प्रभारी (भारत स्वाभिमान न्यास) मदन मोहन , राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र शर्मा , जिला प्रभारी योग शिक्षक भंवरलाल शर्मा, रजनीकांत आचार्य ,भूपेंद्र मोगरा परमानंद, नीरा मेहता, धर्मेंद्र कुमार,श्यामा सोलंकी, स्वामी राजेंद्र दास सहित संगोष्ठी में योग साधक जगदीश झवर, शोभालाल जीनगर, अखिलेश अग्रवाल, भेरूलाल सुराणा, तुषार अग्रवाल, आनंद कोठारी, दिनेश लक्षकार, डॉ सतीश शर्मा मनोज देशांतरी ,शंकर लाल कुमावत, शिवकरण चंदेल ,सुरेश सेन, मोतीलाल गहलोत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।