गंगापुर में भारत विकास परिषद द्वारा ग्रीष्मकालीन अभीरुचि शिविर का शुभारंभ
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का शुभारंभ आनंद भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष भैरूलाल सुराणा मुख्य अतिथि अध्यापिका नीलम चौहान पूजा चौहान अभिरुचि प्रांतीय सयोजीका वंदना बालदी शाखा सरक्षक प्रहलाद राय सोमानी सचिव अखिलेश अग्रवाल शिविर सयोजिका दीपिका सोनी महिला प्रमुख सुनीता लोसर द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया ।
शिविर के प्रथम दिन 80 बालक बालिकाओं का पंजीयन किया गया ।शिविर में योग ,कराटे,मेहंदी ,डांस ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,रंगोली, कुकिंग आदि विधाओं के लिए कुशल प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में सहसंयोजीका रीना समदानी शिविर सहयोगी निशा समदानी, सुनीता न्याति, पूजा लोहिया ,ममता जीनगर, अरुना शोत्रीय, प्रियंका अखिलेश अग्रवाल सुधा रॉका, अनीता लोहिया ,मीना वैष्णव, हंसा मुंंदडा, उर्मिला मुंद्डा,सीमा क्षेत्रीय,सीमा बूलिया, प्रिया जागेटिया ,सदस्य लादू लाल जागेटिया, पवन लोहिया, गिर्राज सोमानी आदि उपस्थिति रहे।