गंगापुर में शाखा प्रबंधक शेखावत को दी विदाई
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गंगापुर में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत शाखा प्रबंधक मनोहर सिंह शेखावत का अन्यत्र स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मनोहर सिंह शेखावत को मुख्य जीवन बीमा सलाहकार रामकुमार सोमानी , नंदकिशोर तेली, शिवलाल सुखवाल ने साफा ,शाल ,माला पहनाकर स्वागत सत्कार कर विदाई दी । शाखा में शाखा पद नए अधिकारी कल्याण सिंह ज्वाइन किया उनका भी अभिकर्ताओ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । विदाई समारोह में जयराम मीणा,गोपाल चंद , विकास अधिकारी रतन लाल चौधरी, अभिकर्ता सुरेंद्र सिंह, गणपत सिंह, जगदीश जाट, ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश संचेती, शांतिलाल सुनार, जितेंद्र सैनी, शेरू सिंह, मीना जाट , कंचन सोनी , विजय वैष्णव के साथ गणमान्यगण नागरिक उपस्थित थे।