भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने मातृशक्तियो का जताया आभार।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा लोकसभा में भाजपा सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपने धन्यवाद व आभार यात्रा कार्यक्रम में अनंत श्री सुखराम जी रामस्नेही सम्प्रदाय बिराई जोधपुर शाखा गुलाबपुरा की मातृशक्तियो का भी चुनाव प्रचार में मेहनत की व भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान
भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कांता सोमानी, चित्रा लाड, सावित्री देवी लड्ढा, पूर्णिमा शर्मा, कमला लोहार, मुन्नी जागेटिया, रेखा ईनाणी, राधा देवी अग्रवाल, उमा अग्रवाल, मंजू शर्मा, लाड ईनाणी, मधु शर्मा, रेखा अजमेरा इत्यादि कई महिलाएं मौजूद थी।
भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने मातृशक्तियो का जताया आभार। ====
Leave a comment
Leave a comment